Thursday, August 4, 2011

प्यार थोडा थोडा...

थोडा थोडा तुझसे सीखा प्यार करने का तरीका,

दिल के खुदा की मुझपे इनायत है तू,

दिल के शीशे में एक पवित्र एहसास है तू,

हर धड़कन के साथ करता बस तेरी ही आरज़ू,

ऐसा प्यार नहीं तोल सकता दुनिया का कोई तराजू!



जहा एक की तडपन बनी दूसरे की तकलीफ

जहा नहीं होता कोई buts n if's

जहा ताकत की दवा मानी जाती सिर्फ belief

जहा हर एक प्यार की बात कभी ना हो brief

दुनिया का शायद हर प्यार होता ऐसा, कहलाता ये पैसो से ऊचा!

No comments:

Post a Comment