Thursday, March 6, 2014

आज सोचा कि कुछ नया करते है,
लेकिन पैसो कि बेड़ियां का किराया भरते है,
और उसी कारन वश चलते रहते है,
कभी कुछ सहते है, तो कभी कुछ कहते है।

प्रत्येक नया दिन एक सुनहरी किरण लेकर आया,
अतीत का दूर कर रहा धीरे धीरे साया,
ऐसी महक और खुश्बू अपने साथ लाया,
दुनिया कि भूल बैठा मैं मोह माया।

फिर भी चारो और देखो एक दौड़ सी है,
 मनो तो  ये एक जूनून हैं,
मेहनत कश  जवान खून है,
इस में मिलता एक अजब सा सुकून है,
उचाइयो को प्राप्त करने कि लगी देखो कैसी धुन है !

Saturday, September 21, 2013

One of my favorites-

जीवन कभी सूना न हो
कुछ मैं कहूँ, कुछ तुम कहो।

तुमने मुझे अपना लिया
यह तो बड़ा अच्छा किया
जिस सत्य से मैं दूर था
वह पास तुमने ला दिया

अब ज़िन्दगी की धार में
कुछ मैं बहूँ, कुछ तुम बहो।

जिसका हृदय सुन्दर नहीं
मेरे लिए पत्थर वही।
मुझको नई गति चाहिए
जैसे मिले वैसे सही।

मेरी प्रगति की साँस में
कुछ मैं रहूँ कुछ तुम रहो।

मुझको बड़ा सा काम दो
चाहे न कुछ आराम दो

लेकिन जहाँ थककर गिरूँ
मुझको वहीं तुम थाम लो।
गिरते हुए इन्सान को
कुछ मैं गहूँ कुछ तुम गहो।


संसार मेरा मीत है
सौंदर्य मेरा गीत है

मैंने कभी समझा नहीं
क्या हार है क्या जीत है
दुख-सुख मुझे जो भी मिले
कुछ मैं सहूँ कुछ तुम सहो।

--रचनाकार: रमानाथ अवस्थी

--प्रस्तुति: शारदा सुमन

Wednesday, September 11, 2013

ज़िन्दगी चले विशवास पर,
किसी के प्यार के आहार पर,
उसके होने के इकरार पर,
मन की कुशलता के संहार पर,
ज़िन्दगी चले विशवास पर, ज़िन्दगी चले विशवास पर!

कामना करो चाहे हज़ार,
हो जाओ कही भी जाके फरार,
एक पल का सभी को है इन्तेज़ार,
पाले थोडा सा वो दुनिया का प्यार।

हासिल करने से सब कुछ है मिलता,
बंजर ज़मीन पर कभी फूल नहीं खिलता,
कोशिश की आशा से क्या नहीं होता,
ढलता सूरज उसी गगन में फिर से हैं उगता । 

Tuesday, April 30, 2013

लफंगे परिंदे भर रहे एक उड़ान,
आसमान में पर मारती वो नन्ही सी जान,
लेकर अपनी सारी शक्ति, भर रही उसमे अपना मान,
किसी एक पेड़ पर बना रही अपना मनोहर सा बागबान!

लव आज कल का कोई नहीं है हल,
कहा है इसमें सबर का फल,
दो-चार कदम कहा पाए ये चल,
इसमें छुपा मीठा सा एक अजनबी छल !


ख्वाब और हकीकत



सासों की खुशबू की रवानी,
दिल में जगा गए प्रेम की कहानी,
प्यारी परी वो मेरी सुहानी,
सपने से जगाया अम्मा ने मुह पे मारकर पानी!

उनकी आखों में मै खोया था,
उनकी बाहों में मै सोया था,
प्यार का बीज बस बोया ही था,
अब्बू के चाटे से रोया भी था !

मन में है एक आस,
तभी थो चल रही सास,
बनजाऊ मै कुछ इतना ख़ास,
सभी के दिल को आजाऊ रास!

नाच गाने का नहीं कोई ढंग,
दिल की आवाज़ का घोले ये रंग,
झूमकर लाता ये अपनी एक तरंग,
बोल और भाषा की नहीं कोई जंग,
झूम उठता प्रत्येक रोम रोम और अंग,
नृत्य के इस अर्थ को कैसे करोगे भंग?
प्यारी इसकी बोली, प्यारा इसका अगन,
नाच गाना ही थो है सच्ची  मन की लगन !

Tuesday, August 21, 2012

पल पल अनोखा यह प्यारा समा,
खयालो में खोया यह मन कहा,
परिंदों की तरह भर रहा उड़ान,
ले जाये शीतल हवा अब जहा जहा ।

बहारा बहारा यह नील गगन,
समुन्दर की लहरों में हुआ यु मगन,
ले जा कही दूर, कह रहा मेरा मन,
प्रकृति से करवादे मेरा तू लगन।


Friday, August 17, 2012

ओ-खुदा तू आज याद आया!


गम के बादल में क्यों ऐसे घिरा,
खुदा की नज़रों में यु गिरा,
ओ - खुदा - ओ - खुदा, तू आज याद आया,
खुद से जो मैं परेशां, चाहता हु तेरा साया!

सासे चल रही, महसूस नहीं होता कुछ हैं पाया,
ढलते सूरज की यह है माया,
जीवन से मांग रहे जीने का किराया,
ओ - खुदा - ओ - खुदा, तू आज याद आया,
खुद से जो मैं परेशां, चाहता हु तेरा साया!